पीतचटकी/कैनरी

पीतचटकी, Serinus canaria, चहचहाने वाली चिड़िया है, जिसे इतिहास में सदा पालतू पक्षी के रूप में रखा गया है। ये अनेक रंगों की होती हैं, किंतु पीली किस्म सबसे अधिक पाई जाती है। इनका उपयोग खानों में हानिकारक गैस की पहचान करने के लिये किया जाता था।