काकातुआ

काकातुइडी (Cacatuidae) परिवार के सदस्य, काकातुआ ऑस्ट्रेलिया व आस-पास के द्वीपों के मूल निवासी तोते हैं। इनकी विशेषता है कि जब उत्तेजित होते हैं तो कलगी खड़ी हो जाती है। काकातुआ परिवार में अनेक सामान्य पालतू पक्षी हैं, जिसमें कॉकाटिएल भी है।