हिरामन तोता

हिरामन तोता या मैकाओ बड़ा, चमकीले रंग वाला तोता है, जो मध्य व दक्षिण अमरीका का मूल निवासी है। ये उप-परिवार ऐरिनी (Arinae) के सदस्य हैं और लम्बे जीवन-काल वाले पालतू पक्षी हैं जिन्हें बोलने का प्रशिक्षण दिया जा सकता है।