हवासील

हवासील पेलिकैनाडी (Pelecanidae) परिवार के बड़े पक्षी हैं। दुनिया भर में सात-आठ प्रजातियाँ हैं, जो समुद्र के किनारों पर रहती हैं। कुछ प्रजातियाँ अपनी अनोखी थैली वाली चोंच के लिये प्रसिद्ध हैं, जिसमें मछली को ढूंढने के लिये समुद्र का पानी भर लेती हैं।