सिकाडा

सिकाडॉइडी (Cicadoidea) परिवार के सिकाडा प्रजनन के लिये अपने साथी को बुलाने के लिये विशिष्ट ध्वनि के लिये जाने जाते हैं। कुछ क्षेत्रों में ये नुकसान भी पहुंचाते हैं। 2,500 से अधिक प्रजातियाँ पहचानी जा चुकी हैं, और अन्य भी मौज़ूद हैं।