तेंदुआ, Panthera pardus, धब्बेदार बड़ी बिल्ली जो पहले अफ्रीका और एशिया में सामान्य रूप से मौज़ूद थीं लेकिन अब अधिकतर अफ्रीका के दक्षिणी भाग में ही हैं। बड़ी बिल्लियों में ये सबसे छोटी हैं और पेड़ पर दक्षता से चढ़ सकती हैं। अक्सर मुकाबले से बचने के लिये, अपने शिकार को घसीट कर पेड़ पर ले जाती हैं।