स्लॉथ

विद्यमान स्लॉथ ब्रैडिपोडिडी (Bradypodidae) और मेगैलोनाइकिडी (Megalonychidae) परिवारों के सदस्य हैं, जिनमें दो पंजों और तीन पंजों वाले स्लॉथ शामिल हैं। धीरे चलने वाले, वृक्ष-जीवी, कीट-भक्षी; चींटी-खोर के सम्बंधी; अधिकांश मध्य व दक्षिण अमरीका के जंगलों में रहते हैं।