मीठे पानी/नदी की डॉल्फिन

नदी की डॉल्फिन सीटेशियंस का अनौपचारिक समूह है जो नदियों, संगम, आदि ताज़े पानी के जलाशयों में पाए जाते हैं। मुख्यतः एशिया व दक्षिण अमरीका के निवासी हैं। इसमेंप्लैटानिस्टिडी (Platanistidae), लाइपोटिडी (Lipotidae) और इनाइडी (Iniidae) परिवार शामिल हैं।