गैंडा

गैंडा, र्हाइनोसिरोटिडी (Rhinocerotidae) परिवार का पैकीडर्म है; इसकी थूथनी के ऊपर सींग होना विशेषता है। इनका शरीर मजबूत, कवच के समान होता है और अफ्रीका तथा एशिया के कुछ भागों में पाए जाते हैं। ये गम्भीर रूप से लुप्तप्राय हैं, कुछ प्रजातियाँ तो प्राकृतिक आवास में बची ही नहीं हैं।