ग्राउंडहॉग

ग्राउंडहॉग, Marmota monax, बड़ी थल-जीवी गिलहरियों का समूह है जिन्हें सामान्यतः मार्मॉट कहा जाता है। इन्हें वुडचंक और व्हिसलपिग भी कहते हैं। ये उत्तर-पूर्वी अमरीका और कनाडा के अधिकांश भागों में पाई जाती हैं।