वोल

वोल कृतंक के उप-परिवार आर्विकोलिनी (Arvicolinae) का सदस्य है। ये छोटे होते हैं, चूहे के समान दिखते हैं लेकिन कान छोटे और पूंछ रोएंदार होती है। उत्तरी गोलार्द्ध में 124 प्रजातियाँ हैं, मुख्यतः यूरोप व उत्तरी अमरीका में। इन्हें मैदानी चूहे भी कहा जाता है।