स्कंक

स्कंक, मेफिटिडी (Mephitidae) परिवार के मस्टेलिड हैं, जिनकी चार जातियाँ हैं। ये मुख्यतः उत्तरी अमरीका में पाए जाते हैं, कुछ दक्षिण अमरीका और हिंद-प्रशांत के द्वीपों में भी हैं। ये अपने शरीर की दुर्गंध के लिये जाने जाते हैं, जो बचाव के लिये इस्तेमाल करते हैं।