ऐनाकॉन्डा

इयुनेक्टेस (Eunectes) जाति में बड़े, जलीय सांप आते हैं, जो दक्षिण अमरीका के निवासी हैं। इसमें सामान्य ऐनाकॉन्डा (Eunectes murinus) भी शामिल है जो दुनिया का सबसे भारी सांप है। ये विष-रहित होते हैं, शिकार को जकड़ा लेते हैं।