कोबरा/नाग

कोबरा सांप के लिये पुर्तगाली शब्द है और एलापिडी (Elapidae) परिवार के सदस्यों के लिये इस्तेमाल होता है।इन विषैले सांपों के खोखले स्थिर दंश होते हैं जिससे शिकार को डसते हैं। अनेक प्रजातियाँ अपनी गर्दन की पसलियों को फैला कर फन बना सकती हैं।