कोरल सर्प, जो एलापिडी (Elapidae) परिवार के सदस्य हैं, अपनी रंगीन धारियों से पहचाने जाते हैं, अधिकतर लाल, काली, पीली और/या सफेद। ये विषैले होते हैं और नवीन तथा पुरातन विश्व के कोरल सांपों में विभाजित हैं। अनेक विष-रहित प्रजातियों के भी ऐसे रंग होते हैं।