ग्रोफर सर्प

कोलुब्रिडी (Colubridae) परिवार के विष-रहित सांपों को सामान्यतः ग्रोफर सांप कहा जाता है। छः उप-प्रजातियाँ हैं--जिनमें वृष-सर्प भी है--उत्तरी अमरीका के सांपों का एक छोटा भाग हैं। इनके सहनशील स्वभाव के कारण पाला भी जाता है।