राजसर्प

राजसर्प, लैम्प्रोपेल्टिस (Lampropeltis) जाति के सदस्य, विष-रहित सांप हैं। इसें दुग्ध-सर्प, चार अन्य प्रजातियाँ व 45 उप-प्रजातियाँ शामिल हैं। इनमें से अनेक सांपों के रंग व आकृतियाँ कोरल सांपों जैसी होती हैं, किंतु ये लोकप्रिय पालतू सर्प हैं।