रैटलसर्प--क्रोटालिनी (Crotalinae) उप-परिवार के सदस्य-अत्यंत विषैले सर्प हैं जिनकी विशिष्ट आवाज़ होती है (रैटल- खटखटाना) जिससे वे शत्रु को भगाते हैं। 36 ज्ञात प्रजातियाँ हैं। मनुष्य द्वारा मारे जाने के कारण ये लुप्तप्राय होने की कगार पर हैं, हालांकि जब तक परेशानी या खतरा ना हो, डसते नहीं हैं।