नर्म खोल वाले पंडुक

ट्राइओनिकिडी (Trionychidae) परिवार के पंडुक सामान्यतः नर्म खोल वाले पंडुक या पैनकेक पंडुक कहे जाते हैं। इस परिवार की अधिकांश प्रजातियाँ ताज़े पानी में रहती हैं, पर कुछ खारे पाने में भी हो सकती हैं। मुख्यतः अफ्रीका, एशिया और उत्तरी अमरीका में पाये जाते हैं।