सार्लूस वोल्फ-डॉग

सार्लूस वोल्फ-डॉग या सार्लूस वोल्फ-हाउंड लम्बी टांगों वाला कुत्ता है जिसका विकास नीदरलैंड्स में, जर्मन शेफर्ड और भेड़िये के मेल से किया गया ताकि ये अधिक शक्तिशाली बन सकें। भेड़िये की किसी हाइब्रिड के मुकाबले इन्हें पालना बेहतर है क्योंकि चयनात्मक प्रजनन से इनके अंदर भेड़िये का असर हल्का पड़ चुका है।