अमरीकी फॉक्सहाउंड

अमरीकी फॉक्सहाउंड बड़े आकार का, तीन रंगों वाला हाउंड है, जिसका वज़न 35 किलो तक होता है। इन्हें मूलतः घोड़े-और-हाउंड द्वारा लोमड़ी के शिकार के लिये पाला जाता था और, 1700 के आस-पास, अंग्रेज़ी व फ्रांसीसी फॉक्सहाउंड के मेल से विकसित हुए थे।