बीगल

बीगल एक छोटा हाउंड है, जिसका वज़न 12 किलो तक होता है। ये तीन रंगों के होते हैं, शरीर सफेद और काले व भूरे धब्बे, और अपनी फुर्ती और ऊंची आवाज़ में भौंकने के लिये जाने जाते हैं। अन्य सेंट-हाउंड की ही भांति, इन्हें झुंड में शिकार करने के लिये पाला गया।