इंग्लिश कूनहाउंड

अमरीकी इंग्लिश कूनहाउंड, या रेडटिक हाउंड, लम्बी टांगों वाला, पतला सेंट-हाउंड है जिसे शिकार के लिये पाला जाता है। अक्सर लाल और सफेद, या तीन रंगों के होते हैं। इनका उद्भव 17वीं शताब्दी में हुआ और कई बार वर्जीनिया हाउंड भी कहा जाता है।