आइबिज़न हाउंड ऊंचे कद के साइट-हाउंड है जो बालों के आधार पर तीन प्रकार के होते हैं: चिकने बालों वाले, लम्बे बालों वाले और तार जैसे बालों वाले। अधिकतर लाल और सफेद रंग के होते हैं और मूलतः खरगोश के शिकार के लिये पाले गये थे। ये फैरो हाउंड के सम्बंधी हैं।