स्कॉटिश डीयरहाउंड

स्कॉटिश डीयरहाउंड एक बड़ा, खुरदुरे बालों वाला साइट-हाउंड है, जो आइरिश वोल्फहाउंड जैसा लगता है। ये 52 किलो तक हो सकते हैं और इनकी हड्डियों की संरचना वोल्फहाउंड से पतली और चेहरा संकीर्ण होता है। ये हिरण, भेड़िये तथा अन्य पशुओं का पीछा करके शिकार करने के लिये पाले गये।