बुलडॉग

अंग्रेज़ी बुलडॉग, नाटे और छोटे शरीर, चौड़ी छाती, और झुर्रीदार व लघुशिरस्क चेहरे वाली विशेष नस्ल है। ज़्यादातर हल्के भूरे और सफेद होते हैं, लेकिन लाल, चितकबरे, या सफेद भी हो सकते हैं। पहले ये सांड (बुल) को फुसलाने के लिये खेल में इस्तेमाल होते थे लेकिन 1800 से साथी के रूप में ही पाले गये।