सामान्य पूडल

पूडल की सभी नस्लों में सामान्य पूडल सबसे बड़ा है। इसके बाल घुंघराले, कान लम्बे और शक्ल तीखी होती है। मूल रूप से पानी लाने के लिये पाले गये थे। कुत्तों के अनेक खेलों में अच्छे खिलाड़ी हैं। इनके बाल नहीं झड़ते, और फर को विभिन्न आकृतियों में काटा जा सकता है, जैसे लोकप्रिय लॉयन कट।