तिब्बती स्पैनियल

तिब्बती स्पैनियल, छोटी टांगों, लम्बे बाल, मुड़े हुए कान और लम्बे बालों वाली मुड़ी हुई पूंछ वाला कुत्ता है। इनका मुंह छोटा, चौरस व आंखें बड़ी और भावपूर्ण होती हैं। अनेक साथी कुत्ते इनके पूर्वज हैं, जिसमें पग और पेकिंगीज़ शामिल हैं। इनका उद्भव 2,500 वर्षों से भी पहले हुआ था।