तिब्बती टेर्रियर

तिब्बती टेर्रियर, या ट्सैंग ऐप्सो या डोह्की ऐप्सो, एक साथी कुत्ता है जिसके बाल लम्बे और लहरदार होते हैं। इन्हें तिब्बत में मवेशियों की निगरानी तथा अन्य कामों के लिये इस्तेमाल किया जाता था। ये 2,000 वर्ष पहले भी मठों में रखे जाते थे।