फील्ड स्पैनियल

फील्ड स्पैनियल चपटे बालों वाला स्पैनियल है, पेट के निचली ओर व टांगों पर लम्बे बाल होते हैं। कान लम्बे और हल्के घुंघराले बालों से ढके होते हैं। ये कॉकर स्पैनियल जैसे दिखते हैं, लेकिन उससे थोड़े बड़े होते हैं, और अपने शांत स्वभाव के लिये जाने जाते हैं।