ऑस्ट्रेलियाई सिल्की टेर्रियर

ऑस्ट्रेलियाई सिल्की टेर्रियर लम्बे बालों वाला, काला व भूरा कुत्ता है, जिसके कान और पूंछ खड़े हुए होते हैं। ये यॉर्कशायर टेर्रियर जैसे लगते हैं, लेकिन उससे बड़े होते हैं और बाल भी लम्बे और ज़्यादा लहरदार होते हैं।