सीडी फाउंडेशन के 3 दिवसीय अंतरराष्ट्रीय फूड एवं फैशन महोत्सव
** 14 से 16 फरवरी तक नोएडा स्थित वेव मॉल में चलेगा महोत्सव
नोएडा। सीडी फाउंडेशन द्वारा आयोजित दूसरे अंतर्राष्ट्रीय फूड एंड फैशन महोत्सव का आज रंगारंग शुभारंभ हुआ। इस मौके पर जहां ट्यूनिशियाई डिजाइर द्वारा डिजाइन किए गए कलेक्शन पर मॉडल्स ने अपना जलवा बिखेरा वहीं, शिवानी कश्यप की लाइव परफारमेंस ने लोगों को भरपूर मनोरंजित किया। और करे भी क्यों न जब वेलेंटाइनडे का दिन हो तो वैसे भी मॉल में कई जोडें नजर आ ही जाते हैं।
यह महोत्सव 14 से 16 फरवरी 2020 तक नोएडा स्थित वेव मॉल में किया जा रहा है। इसमें 15 देशों के फैशन औऱ फूड प्रेमी भाग ले रहे हैं। सीडी फाउंडेशन की फाउंडर डाइरेक्टर चारू दास ने बताया किइस कार्यक्रम में लाइव बैंड्स, फैशन शो, ग्लोबल बाज़ारों, फूड काउंटर्स आदि लगाए गए हैं। इस फेस्ट के पीछे मूल विचार विभिन्न देशों के सभी लोगों को वासुधैव कुटुम्बकम के मूल मोटो के साथ लाना है, जिसका अर्थ है "दुनिया" एक परिवार है”।
इसमें भाग लेने वाले देशों में अफगानिस्तान, जापान, रूस, ट्यूनीशिया, वियतनाम, चेक गणराज्य, हंगरी, भारत, किर्गिस्तान, लेबनान, फिलिस्तीन, पोलैंड, ट्यूनीशिया, तुर्की और यूएई के हस्तशिल्प स्टाल होंगे। साथ ही लोकप्रिय भारतीय कलाकार शिबानी कश्यप और हंगेरियन पियानोवादक नॉर्बर्ट केल भी अपने प्रदर्शन का प्रदर्शन कर रहे हैं।
https://rashtriyashan.page/article/seedee-phaundeshan-ke-3-divaseey-antararaashtreey-phood-evan-phaishan-mahotsav-ka-hua-aagaaz/5NFCXS.html