-
भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव का स्वर्ण जयंती
भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव का स्वर्ण जयंती समारोह आज से गोवा में शुरु
http://newsonair.nic.in/hindi/Main-Hindi-News-Details.aspx?id=10662
-
50वें भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोह में रजनीकांत को मिलेगा बड़ा सम्मान
रजनीकांत को 50वें भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोह में 'आइकॉन ऑफ द गोल्डन जुबली अवॉर्ड' से सम्मानित किए जाने की घोषणा की गई है। इस पर ऐक्टर ने भी अपनी ओर से आभार व्यक्त किया है।
https://navbharattimes.indiatimes.com/movie-masti/news-from-bollywood/veteran-actor-rajinikanth-to-be-conferred-with-icon-of-golden-jubilee-award-at-50th-international-film-festival-of-india/articleshow/71863595.cms
-
गोवा में 50वें भारतीय अंतराष्ट्रीय फिल्म समारोह
गोवा में 50वें भारतीय अंतराष्ट्रीय फिल्म समारोह में तकाशी मीके की फिल्में भी
http://newsonair.com/hindi/Main-Hindi-News-Details.aspx?id=11105
-
भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (आईएफएफआई) 2019
भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (आईएफएफआई) 2019 के स्वर्ण जयंती समारोह में अपनी पीढ़ी की फ्रांस की सबसे प्रसिद्ध और लोकप्रिय अभिनेत्री इसाबेल ऐनी मैडेलिन हूपर्ट को लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा।
https://pib.gov.in/Pressreleaseshare.aspx?PRID=1590126
-
भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म समारोह 2018 का समापन
भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म समारोह का आज (28 नवम्बर, 2018) गोवा के तेलीगांव स्थित श्यामा प्रसाद मुखर्जी इंडोर स्टेडियम में शानदार समापन हो गया। केन्द्रीय पर्यटन मंत्री श्री के.जे.एल्फोन्स ने राजनीतिक और सिनेमा से जुड़ी अनेक हस्तियों के साथ समापन समारोह की शोभा बढ़ाई।
https://pib.gov.in/Pressreleaseshare.aspx?PRID=1554162
-
भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म समारोह
आईएफएफआई यानि भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म समारोह अपनी यात्रा की स्वर्ण जयंती मना रहा है और परंपरा के अनुसार पिछले मास्टर फ्रेम संस्करणों की तरह इस वर्ष भी ऐसे जाने-माने फिल्म निर्माताओं के एक वर्ग का सावधानीपूर्वक चयन किया गया है।
जिनमें पेड्रो अल्मोडोवर, लव डियाज, जेवियर डोलन, डार्डेन ब्रदर्स, कोस्टा गावरस, वर्नर हर्जोग, हिरोकाजू कोरीदा, फतिह अकिन जैसे अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त फिल्म निर्माताओं की 17 फिल्में शामिल हैं। ये फ़िल्में हैं, रॉय एंडरसन की अबाउट एंडलेसनेस, कोस्टा गावरस की एडल्ट्स इन द रूमबी, फ्रेंकोइस ओज़ोन की बाय द ग्रेस ऑफ़ गॉड, सेमीह कपलानोग्लू की कमिटमेंट, नील्स आर्डन ओप्लेव की डैनियल, आर्टुरो रिपस्टीन की डेविल बिटविन द लेग्स, वर्नर हर्ज़ोग की फैमिली रोमांस एलएलसी, आईएफएफआई 2017 के लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार विजेता एटम एगोयान की गेस्ट ऑफ आनर, जेवियर डोलन की मैथियास एंड मैक्सिम, अग्निज्का हॉलैंड की मिस्टर जोन्स, पेड्रो अल्मोडोवार की पेन एंड ग्लोरी, फ़ातिह अकिन की गोल्डन ग्लोव, लव डियाज की द हाल्ट, हिरोकाजू कोरीडा की द ट्रूथ, जुआन जोस कैंपेनेला की द वीज़ल्स टेल और डार्डेन ब्रदर्स की यंग अहमद।
50वें आईएफएफआई में तुर्की के मशहूर फिल्म निर्माता सेमीह कपलानोग्लू की फिल्म कमिटमेंट का वर्ल्ड प्रीमियर होगा। यह फिल्म इस वर्ष तुर्की से ऑस्कर की प्रविष्टि थी। इस श्रेणी की अधिकतर फिल्मों का प्रीमियर फिल्म निर्माण पूरा होने के बाद भारत में पहली बार हो रहा है, जो आईएफएफआई के लिए गर्व की बात है। आईएफएफआई भारतीय उपमहाद्वीप से हर वर्ष फिल्म समारोह देखने के लिए पहुंचने वाले लोगों को गर्व से फिल्मों और उनके निर्माताओं की फिल्में दिखाता है, विशेष रूप से ऐसे लोग जो विश्व सिनेमा की एक झलक पाने का इंतजार करते हैं।
भारत के 50वें अंतर्राष्ट्रीय फिल्म समारोह, 2019 में 76 देशों की 200 सर्वश्रेष्ठ फिल्में, 26 फीचर फिल्में और 15 गैर-फीचर फिल्में भारतीय पैनोरमा खंड में दिखाई जाएंगी। फिल्म समारोह के स्वर्ण जयंती संस्करण में 10,000 से अधिक लोगों और फिल्म प्रेमियों के भाग लेने की उम्मीद है। भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म समारोह (आईएफएफआई) दुनिया के सभी हिस्सों की फिल्म से जुड़ी नई और पुरानी प्रतिभाओं के लिए एक मंच है।
https://vikalpmimansa.page/article/bhaarateey-antarraashtreey-philm-samaaroh-mein-shaamil-hongee-khyaati-praapt-philm-nirmaataon-kee-17/LhJ0Lq.html
-
भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोह
भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोह
https://www.sarita.in/tag/भारतीय-अंतरराष्ट्रीय-फिल
-
50वां अंतरराष्ट्रीय भारतीय फिल्म समारोह
गोवा में 2019 अंतरराष्ट्रीय भारतीय फिल्म समारोह (आईएफएफआई) का स्वर्ण जयंती संस्करण आयोजित किए जाने में केवल पांच दिन बच गए हैं। इस समारोह में मूक फिल्म देखने के लुप्त रूप को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए विशेष रूप से निर्मित एक खंड होगा, जहां तीन विख्यात फिल्मकारों द्वार
https://etoinews.com/50th-international-indian-film-festival/
-
50वें भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोह
वृत्त चित्र फिल्म निर्माताओं को वित्त पोषण और दर्शकों की कमी की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है : ऊषा देशपांडेऐसी फिल्म नीति की आवश्यकता है जो वृत्त चित्र फिल्म निर्माताओं को नियमित रूप से काम दे आईडीपीए ओपेन फोरम कल से आरंभ होगा
भारतीय वृत्त फिल्म निर्माता एसोसिएशन (आईडीपीए) की अध्यक्ष श्रीमती ऊषा देशपांडे ने कहा है कि वृत्त चित्र फिल्म निर्माताओं को वित्त पोषण और दर्शकों की कमी जैसी कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। वह पणजी में 50वें भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोह में आईडीपीए के महासचिव श्री संस्कार देसाई के साथ एक मीडिया सम्मेलन को संबोधित कर रही थीं।
उन्होंने कहा, ' किसी वृत्त चित्र फिल्म निर्माता की मुख्य आवश्यकता दर्शकों तक पहुंचना है। हम वृत्त चित्र फिल्म निर्माताओं के लिए मंच मुहैया कराने के लिए देश भर में स्क्रीनिंग और फिल्म समारोहों का आयोजन कर रहे हैं। फिल्म समारोहों के सहयोग से, प्रत्येक महीने के दूसरे और चौथे शुक्रवार को कई नगरों में फिल्म स्क्रीनिंग आरंभ हो चुकी हैं। गुलबर्ग, पुणे, मुंबई, जयपुर, दिल्ली इत्यादि सहित 20 और नगरों में स्क्रीनिंग आरंभ होने वाली है।'
फिल्म स्कूलों और संस्थानों के माध्यम से शिक्षा की गुणवत्ता का उल्लेख करते हुए श्रीमती देशपांडे ने कहा कि कई बार गुणवत्ता से समझौता किया जाता है और कई संस्थान छात्रों को दिग्भ्रमित करते हैं। उन्होंने कहा, ' चूंकि उनमें से अधिकांश निजी संस्थान हैं, हम उन्हें नियंत्रित नहीं कर सकते। यह नियंत्रण समाज से आना है। ' उनकी बात का समर्थन करते हुए श्री संस्कार देसाई ने कहा कि वे किसी प्रकार के प्रत्यायन या रेटिंग के साथ फिल्म स्कूलों की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए सरकार के साथ काम कर रहे हैं।
श्रीमती देशपांडे ने यह भी कहा कि वृत्त चित्र फिल्म निर्माता भी लगभग उसी प्रकार कार्य करते हैं जैसे पत्रकार काम करते हैं। उन्होंने सावधान किया कि सामाजिक मुद्वों पर कार्य करते हुए व्यक्ति को निष्पक्ष बर्ताव करना चाहिए।
आकांक्षी फिल्म निर्माताओं को प्रशिक्षित करने के लिए एसोसिएशन के प्रयासों पर विस्तार से उल्लेख करते हुए श्री संस्कार देसाई ने कहा कि आईडीपीए छात्रों के लिए कार्यशाला का आयोजन करने के लिए चार विश्वविद्वालयों के साथ सहयोग कर रहा है। उन्होंने कहा, 'फिल्म निर्माताओं को प्रशिक्षित होना होगा। लेकिन हम इस पक्रिया में केवल सुगमकर्ता हैं। हमारा दूरदर्शन में एक स्लॉट है जहां लगभग 60 फिल्में पहले ही दिखाई जा चुकी हैं। फिल्म निर्माताओं को टेलीकास्ट से पैसे मिल रहे हैं। आईडीपीए पुरस्कारों के लिए प्रविष्टियों की मांग भी जल्द ही शुरु होने वाली है।'
श्री देसाई ने सरकार से ऐसी फिल्म नीति को कार्यान्वित करने के लिए मदद की भी मांग की जो वृत्त चित्र फिल्म निर्माताओं को नियमित रूप से काम और आमदनी उपलब्ध कराए। उन्होंने फिल्म क्लब आरंभ करने की आईडीपीए की योजनाओं का भी खुलासा किया जहां वृत्त चित्रों की स्क्रीनिंग हो सकती है।
आईडीपीए आईएफएफआई के दौरान 25, 26 एवं 27 नवंबर को दोपहर 1.30 बजे ओपेन फोरम का भी आयोजन करेगा। ओपेन फोरम के शीर्षक होंगे, ' क्या देश भर में तेजी से खुल रहे विभिन्न फिल्म स्कूलों द्वारा दी जा रही शिक्षा की गुणवत्ता की कोई निगरानी की जा रही है?, रियलिटी आधारित फिल्में कितनी वास्तविक हैं?, क्या स्वतंत्र फिल्मकार डिजिटल वितरण मंचों से लाभान्वित हो रहे हैं?
https://jbbnews.page/article/50ven-bhaarateey-antararaashtreey-philma-samaaroh-mein-aaeedeepeee-kee-adhyaksh-shreematee-oosha-des/QVNWxu.html
-
70वें बर्लिन अंतर्राष्ट्रीय फिल्म समारोह में इंडिया नेटवर्किंग समारोह का भव्य आयोजन
बर्लिन अंतर्राष्ट्रीय फिल्म समारोह के पहले दिन बर्लिनले 2020 में सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) के सहयोग से इंडिया नेटवर्किंग स्वागत समारोह की मेजबानी की।
https://yourstory.com/hindi/india-networking-event-grand-event-at-70th-berlin-film-festival-gala
-
50 वां भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोह रहेगा बेहद खास
50 वां भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोह रहेगा बेहद खास
https://punarvasonline.page/article/50-vaan-bhaarateey-antararaashtreey-philm-samaaroh-rahega-behad-khaas/NeLH-4.html
-
70वें बर्लिन अंतर्राष्ट्रीय फिल्म समारोह में इंडिया
बर्लिन अंतर्राष्ट्रीय फिल्म समारोह के पहले दिन बर्लिनले 2020 में सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) के सहयोग से इंडिया नेटवर्किंग स्वागत समारोह की मेजबानी की। इस अवसर पर जाने-माने फिल्म समारोह प्रमुख, अंतर्राष्ट्रीय फिल्म संगठन
https://www.punjabkesari.in/national/news/india-networking-event-grand-event-at-70th-berlin-international-film-festival-1127684