प्राकृत

प्राकृत साहित्य प्राचीन और मध्यकालीन भारत में प्राकृत में लिखी गई विभिन्न प्रकार की साहित्यिक कृतियों का समुच्चय है। प्राकृत साहित्य में अपभ्रंश और अवहट्ट साहित्यिक रचनाएं भी शामिल हैं, जो भाषा के इतने पुराने रूप नहीं हैं।