उपकरण व सामान

कृषि सम्बंधी उपकरणों में हल, दरांती, कुदाल, लॉहदंड, फावड़ा, बागवानी के उपकरण तथा रेती आदि आते हैं। यह सामग्री भारत तथा अन्य देशों में कृषि, औद्यानिकी, सड़कों के रख-रखाव, बांध, रेल की पटरियाँ, कोयले की खानों, आदि में काम आती है।