बुनियादी रसायन

रसायन उत्पादक उद्योग द्वारा निर्मित बुनियादी रसायन, सामान्य ग्राहक तक पहुंचने से पहले, अन्य उद्योगों या रसायन उद्योग में ही बेचे जाते हैं। ये अनेक उद्योगों के लिये निर्माण सामग्री होते हैं। बुनियादी रसायनों में ऐसे उत्पाद भी शामिल हैं जो अनेक मिश्रणों में मिलाये जाते हैं (ऐडिटिव) या विलायक (सॉल्वेंट) का काम करते हैं।