कॉल सेंटर

कॉल सेंटर एक केंद्रीय दफ्तर होता है जहाँ बड़ी संख्या में टेलीफोन कॉल आते और जाते हैं। आने वाली कॉल (इनबाउंड) का कॉल सेंटर किसी कम्पनी द्वारा संचालित होता है जो उनके उत्पाद के लिये सहायता या ग्राहकों की पूछताछ के लिये होता है। जाने वाली कॉल (आउटबाउंड) का कॉल सेंटर टेलीमार्केटिंग, दान-संस्थाओं, राजनीतिक जानकारी, ऋण आपूर्ति तथा मार्केटिंग रिसर्च आदि के लिये होता है।