अंटार्क्टिक के अलावा हर महाद्वीप पर मौज़ूद, 6,000 से अधिक प्रजातियाँ, छिपकली श्रेष्ठ-अनुक्रम लेपिडोसौरिआ (Lepidosauria), उप-अनुक्रम लैसर्टिलिआ (Lacertilia) की सदस्य है। इन सरीसृपों के अधिव्यापी (ओवरलैपिंग) स्केल होते हैं, ना तुआतारा हैं, ना ही सर्प। अनेक छिपकलियों की दृष्टि में रंगों की पैनी पहचान होती है।