स्किंक

सिंसिडी (Scincidae)परिवार के सदस्य, स्किंक छोटी, कीट-भक्षी छिपकली है। ये खोदने और बिल बनाने के लिये जाने जाते हैं; इनमें से अनेक गर्मी और शत्रुओं से बचने के लिये सुरंगें बनाते हैं। स्किंक की 1,500 प्रजातियों में से कुछ पालतू भी रखे जाते हैं।