पीले पैरों वाला कछुआ

दुनिया के सबसे बड़े कछुओं में से एक, पीले पैरों वाला कछुआ (Chelonoidis denticulata) दक्षिण अमरीका का निवासी है। लाल पैरों वाले कछुए का निकट सबंधी, यह ऐमेज़ॉन बेसिन में पाया जाता है। पेड़ काटे जाने, पालतू जीवों के अवैध व्यापार और भोजन के लिये लोकप्रिय होने से खतरे में है।