ग्रेट पाइरेनीस

ग्रेट पाइरेनीस या पाइरीनियन माउंटेन डॉग, एक बड़ा, लम्बे बालों वाला, सफेद कुत्ता है, जिसकी उत्पत्ति फ्रांस और स्पेन में हुई। शांत व स्नेहपूर्ण, इन्हें मूलतः मवेशियों की सुरक्षा के लिये पाला जाता था, लेकिन आज ये अच्छे, वफादार पालतू कुत्ते हैं।