काम करने वाली नस्लें

काम करने वाली नस्लों को खेत व घर में अनेक काम करने के लिये पाला गया। बहु-उपयोगी कुत्ते, चौकीदारी करने वाले, बोझ ढोने वाले, गाड़ी खींचने वाले या अन्य इसी प्रकार के काम करने वाले कुत्ते, काम करने वाली नस्लों में आते हैं। इनमें लोकप्रिय हैं अलास्कन मैलाम्यूट, ग्रेट पाइरेनीस, सेंट बर्नर्ड, न्यूफाउंडलैंड और रॉट्वीलर।