कोमॉन्डॉर

कोमॉन्डॉर, या हंगेरियन शीप-डॉग, एक बड़ा कुत्ता है जिसे मूलतः खेतों में भेड़ों की निगरानी के लिये पाला जाता था। इनका फर डोरीदार होता है, जिसके कारण इन्हें "मॉप-डॉग" भी कहा जाता है। ये पुली जैसे दिखते हैं, लेकिन उससे काफी बड़े और हमेशा सफेद रंग के ही होते हैं।