न्यूफाउंडलैंड, जिसे न्यूफी भी कहा जाता है, झबरीला, बड़े शरीर वाला कुत्ता है, जिसे मछलियों का जाल खींचने, गाड़ियों और सामान ढोने के लिये पाला गया था। ये कुशल तैराक हैं और पानी में बचाव के लिये इस्तेमाल किये जाते हैं। अधिकतर न्यूफाउंडलैंड काले होते हैं, हालांकि काले-सफेद (लैंडसीयर) और भूरे भी होते हैं।