प्लमर टेर्रियर

प्लमर टेर्रियर एक अंग्रेज़ी कुत्ता है जिसे खेतों में हानिकारक जीवों के नियंत्रण के लिये पाला गया। इन्हें जैक रसेल, टेर्रियर, बुल टेर्रियर, और अन्य नस्लों से विकसित किया गया। इनका रंग लाल व सफेद, कान लटके हुए और पूंछ खड़ी हुई होती है।