भूविज्ञान

भूविज्ञान पृथ्वी की चट्टानों और खनिजों का अध्ययन है; इसमें आग्नेय, रूपांतरित और तलछटी चट्टानें तथा रत्न व खनिज शामिल हैं। इसके अलावा पृथ्वी की संरचना और खनिजों के अर्ध-जीवन पर आधारित जीवाश्म और कलाकृतियों की आयु-सीमा निर्धारित करने की विधियां भी शामिल हैं।